अमरावती के बेलोरा में एक नाले में एक मानव कंकाल मिला

🔹महाराष्ट्र اردو NEWS जावेद शाह 9372611767🔹

अमरावती शहर के बडनेरा पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत बेलोरा गांव के पास एक नाले में एक मानव कंकाल मिलने से हड़कंप मच गया है.  इस मानव कंकाल से मृतक की पहचान नहीं हो सकी.  बडनेरा पुलिस ने मृतक की पहचान के प्रयास शुरू कर दिए हैं.  सुबह बेलोरा क्षेत्र के कुछ नागरिक सांड की तलाश में घूम रहे थे.  इसी दौरान उन्हें इलाके के नाले की झाड़ियों में एक मानव कंकाल मिला.  उन्होंने नागरिकों को इस घटना की जानकारी दी.
 इसके बाद मौके पर नागरिकों की भीड़ जमा हो गयी.  बडनेरा पुलिस टीम मौके पर पहुंची.  पुलिस ने मौका मुआयना कर पंचनामा किया।  इसके बाद आसपास मौजूद नागरिकों से पूछताछ की गई।  लेकिन मृतक की पहचान नहीं हो पाई है.  पोस्टमार्टम के बाद मानव कंकाल को जिला सामान्य अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है.  आगे की जांच बडनेरा पुलिस कर रही है.  मृतक के शरीर पर हाफ पैंट और पीली टी-शर्ट पाए जाने से पुलिस के सामने पहचान करने की चुनौती खड़ी हो गई है.
Maharashtra Urdu News
Maharashtra Urdu News