भंडार जिले के पवनी नगर परिषद संजाना डिजिटल उर्दू उच्च प्राथमिक स्कुल में बच्चों ने बड़े ही उल्लास और उत्सव के साथ टिचर्स डे मनाया


5 सितम्बर यानि शिक्षकों के सम्मान का विशेष दिन टीचर्स डे हर साल भारत में 5 सितंबर को मनाया जाता है ये दिन शिक्षकों और छात्राओं के लिए बेहद ही खास होता है. शिक्षक दिवस के मौके पर देशभर के स्कूलों और कॉलेजों में शिक्षकों के सम्मान में कई कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं भारत में शिक्षक दिवस देश के पूर्व राष्ट्रपति, प्रथम उपराष्ट्रपति और जाने-माने शिक्षाविद रहे डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन पर मनाया जाता है. भारत में 1962 से डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन को शिक्षक दिवस के तौर पर मनाया जा रहा है माता-पिता सिर्फ बच्चों को जन्म देते हैं जबकि शिक्षक उनको अच्छे से जीने का तरीका सिखाते हैं। शायद इसलिए गुरू यानी शिक्षक को सबसे बड़ा दर्जा दिया जाता है। देशभर में आज यानी 5 सितंबर को टीचर्स डे यानी शिक्षक दिवस मनाया जा रहा है। शिक्षकों के योगदान के लिये हर साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है, जिसकी शुरुआत 1962 से हुई
आज पवनी नगर परिषद संजाना डिजिटल उर्दू उच्च प्राथमिक स्कुल में शिक्षक दिवस बड़ी ही धुमधाम से मनाया गया है आज के दिन स्कुल के छात्र व छात्राओं ने टीचर बनकर स्कुल का कामकाज समाला और इस टीचर्स डे के अवसर पर नगर परिषद स्कुल को बड़ी ही अच्छी तरीके से सजाया गया था इस मौके पर स्कुल के बच्चों में बड़ा ही उत्सव नज़र आया 
इस मौके पर स्कुल के मुख्याध्यापक फरीदा खानम शेख, शिक्षक मोहम्मद शाहरूख शाह सर, नॅशनल ऊर्दू स्कुल के मुख्याध्यापिका अनीसा शेख, ऐजाज़ सर, वाहिद पठाण सर,स्कुल व्यवस्थापन समिती के सदस्य सैय्यद तबरेज़, लियाकत अली, शाहिद अली,और विद्यार्थियों के साथ पालक मौजूद थे
Maharashtra Urdu News
Maharashtra Urdu News